दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। शनिवार को आबूलेन नवीन होटल मे पत्रकार वार्ता मे पंजाबी समाज पदाधिकारियों ने बताया कि अत्यंत हर्ष के साथ विदित करवाना है, के पंजाबी समाज महासमिति उत्तर प्रदेश रजि एवं पंजाबी समाज मेरठ रजि आगामी 12 अप्रैल को सांय 6 बजे से गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल वेस्टर्न रोड मेरठ केंट के परिसर में विशाल पंजाबी महासम्मलेन एवं बैसाखी महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।
विशाल पंजाबी महोत्सव में पूरे देश से पंजाबी समाज के राज्य स्तर व महानगर स्तर के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे । उक्त सम्मेलन अब तक का मेरठ में पंजाबियों का सबसे बड़ा समागम होगा।
पंजाबी महासम्मेलन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व विशिष्ट अतिथि गण तरुण चुघ राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा , श्री श्री 108 स्वामी धरम देव जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचनंद स्मारक ट्रस्ट पटौदी व प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व सरदार एम एस बिट्टा राष्ट्रीय अध्यक्ष अलगाववाद विरोधी मोर्चा , ओर श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद जी महाराज भगवत धाम हरिद्वार से पधारेंगे । पंजाबी महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी पंजाबी विधायक जिनमे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बलदेव सिंह ओळख , मनीष असीजा (विधायक फिरोजाबाद ) रोमी साहनी (विधायक पलिया) , राजीव गुम्बर (विधायक सहारनपुर) सहभागी रहेंगे।
महासम्मेलन के उपरांत वैसाखी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमे मशहूर पंजाबी सिंगर हार्बी सिंह अपनी टीम के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे व इसके अलावा भांगड़ा व गिद्दा की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ मे पंजाबी मेले का विशेष आयोजन किया जाएगा एवं सभी के रात्रि भोजन की व्यवस्था समाज की ओर से रहेगी ।
उपरोक्त जानकारी आज़ आबू लेन स्थित होटल नवीन में पत्रकार वार्ता के माध्ययम से पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश व पंजाबी समाज मेरठ के पदाधिकारियों और सहारनपुर से आये विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व उपाध्यक्ष केंट बोर्ड मेरठ विपिन सोढ़ी व परवीन सेठी हापुड़, एवं निशांत परुथी, द्वारा दी गयी।
पत्रकार वार्ता में नीरज नारंग, अमोल गम्भीर , एम एम रामदास, सी ए चन्द्र मेहरा, संजय कुकरेजा, अशोक बाटला, संजीव सरीन, सुनील अरोरा, मनमोहन ढल, सुनील पाली,विजय नंदा, संजय सबरवाल आदि मौजूद रहे।