2023, नए ट्रैफिक नियम जारी,भरना पड़ सकता है 10 हजार रूपए तक का चालान


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

यदि आप वाहन चालक हैं और आपके पास स्वयं का कोई पर्सनल वाहन है, तो नए ट्रैफिक चालान के रेट जरूर जान ले, नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अब आपको छोटी सी गलती पर ₹10000 तक का चालान देना पड़ सकता है। इसलिए नए नियम जरूर जान ले ताकि आपको बेवजह का फालतू चलाना कटवाना ना पड़े हमने आपको यहां ट्रैफिक नियमों के अनुसार लगने वाले सभी प्रकार के चालान की लिस्ट नीचे उपलब्ध करवाई है, कि आपकी छोटी सी गलती के लिए आपको कितना भारी चालान भरना पड़ सकता है।


ट्रैफिक नियम 2023

आप अधिकांश वाहन चालक अपने वाहन में छोटी-छोटी कमियां रख लेते हैं या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं, इस कारण उन्हें काफी बड़ा चालन देना पड़ता है, कुछ लोगों को तो जानकारी ही नहीं रहती है कि इस छोटी सी गलती के लिए कितना बड़ा चालान देना पड़ सकता है, इसलिए हमने आज चालान की नई लिस्ट उपलब्ध करवाई है जिससे सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले चालान राशि की जानकारी मिल सके तो आइए दोस्तों जानते हैं नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितने रुपए तक का चालान भरना पड़ सकता हैं




चालान रेट लिस्ट


150 रुपए का खर्चा और चालान 10,000 रुपए

दोस्तों हम आपको आज सबसे महत्वपूर्ण चालान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में अधिकतर वाहन चालक गलती करते हैं और जब उन्हें चलान के पैसों की जानकारी मिलती है तो उनके होश उड़ जाते हैं जी हां दोस्तों नए चालान के नियमों के अनुसार अब वायु प्रदूषण के लिए आपको ₹10000 तक का चालान देना पड़ सकता है जबकि आपको प्रदूषण सर्टिफिकेट मात्र 150/₹ रुपए में बनाकर दिया जाता है इसलिए अगर आप स्वयं का वाहन रखते हैं तो अपने वाहन पर प्रदूषण सर्टिफिकेट अवश्य लगवा ले जिसका खर्च मात्र 150/₹ आता है


राजस्थान पुलिस ने नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान की लिस्ट जारी की है हमने वह लिस्ट आपको नीचे उपलब्ध करवाई है, जिसमें आपको हेलमेट से लेकर सीटबेल्ट तक की सभी चालान की जानकारी प्राप्त हो जाएगी



ट्रैफिक नियम चालान की राशि

हेलमेट (पिछला व्यक्ति) 100/₹ 

हेलमेट (अगला व्यक्ति) 1000 /₹

बिना नंबर प्लेट (500+2000) रुपए

काला शीशा (500+2000) रुपए

बिना सीट बेल्ट 1000 रुपए

सरकारी आदेश की अलवेहना 2000 रुपए

नो पार्किंग 50 रुपए

बिना लाइसेंस 5000

नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना 25,000 रुपए

हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड 2000 रुपए

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना 5000 रुपए

गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश 5000 रुपए

सिग्लन नहीं होना 5000 /₹

वायु प्रदूषण 10,000/₹ र

ट्रैफिक सिग्नल नही मानना 5000 रुपए

स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना 5000 रुपए

गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना 5000 रुपए

बिना इनस्योरेंश 2000 रुपए

ट्रिपल सवारी 1000 रुपए


बीते दिन मेरठ में बुलेट सालेंसर से पटाखे बजाना एक युवक को भारी पड़ा, उसका 10,000 हजार रुपए का चालान कटा है।

दोस्तों यह थी नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार राजस्थान में वाहनों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले चालान की संपूर्ण लिस्ट इस लिस्ट को देखकर आपको यह जानकारी तो मिल ही गई होगी कि अब आपको ट्रैफिक नियम तोड़ने पर काफी बड़ा चालान भरना पड़ सकता है, इसलिए हमेशा वाहन को ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही चलाएं ताकि आपको कोई फालतू आ सुविधा का सामना ना करना पड़े और वाहन अधिनियम के तहत चालान भुगतने से बचे रहें। और वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आप दुर्घटना से भी बच सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं। अब अधिकांश शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो आप ट्रैफिक नियम का उलंघन करने पर बच नहीं सकते हैं। आपका चलान आपके घर पहुंच जाएगा। जिसका भुगतान आपको करना ही होगा।



Previous Post Next Post