ब्यूरो,रिपोर्ट
दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है थाना सरसावा पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे पर ढाबा चलाने वाले संचालक उनके भाई एवं एक नौकर को गिरफ्तार किया है।
11लाख रुपए कीमत का डोडा पोस्त चूरा बरामद
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दो अभियुक्त थाना सरसावा के रहने वाले हैं, जोकि शिव ढाबा चलाते थे एक उनका नौकर हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि दो लोग उन्हें यह डोडा सप्लाई करते थे, जिन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है।
इसके साथ ही इनके कब्जे से 3 क्विंटल डोडा पोस्त चूरा, एक कार, एक स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक, कांटा आदि सामान बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत लगभग 11 लाख हैं
एसपी देहात ने बताया कि यह नशे के कारोबारी हैं और आगामी नगर निकाय चुनाव में इसका इस्तेमाल किया जा सके और यह इसलिए इतनी भारी मात्रा में डोडा पोस्त जमा कर रहे थे।
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 25000/₹ इनाम
एसएसपी सहारनपुर के द्वारा थाना सरसावा टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।