दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी हैं। अखिलेश यादव ने कहा, हम पूरी मेहनत से निकाय चुनाव मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार और 700 से 760 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। यह बातें बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से कही है।
पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सभी सीटों पर भरपूर तरीके से मेहनत करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच निकाय से जुड़े मूलभूत सुविधाओं को लेकर जाएंगे और अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सभी नगर निगम में उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी, इस पर मंथन जारी है। जल्द ही पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी।
दावेदारों की होड़, लगा रहा तांता
निकाय चुनाव में पार्टी के सिम्बल पर मैदान में उतरने के लिए कार्यकर्ताओं की होड़ मची हुई है। इसको लेकर बुधवार को सपा मुख्यालय लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए प्रदेश भर से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को तांता लगा रहा। अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले तमाम विधायक और पूर्व मंत्री भी पहुंचे।
संभावित मेयर उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी के एक नेता की मानें तो कुछ नगर निगम के महापौर उम्मीदवारों की दावेदारी पक्की हो चुकी है और उनके नामों का भी जल्द एलान कर दिया जाएगा। इस दौरान जिन नामों पर सहमति बनी हैं उनमें मेयर के उम्मीदवार लगभग तय हो चुके हैं। संभावना जताई जा रही है, उनमें वाराणसी मेयर के लिए लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, लखनऊ से अमरीश पुष्कर की पत्नी विजयलक्ष्मी पुष्कर, अयोध्या से जय शंकर पांडे, गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट मिल सकता है।