दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। 2023-24 आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 को चार दिवसीय तृतीय श्री एस एल भटनागर आठ साइड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम दिन आयोजन शुरू हुआ, इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीम भाग ले रहीं हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार 11,000 नगद राशि एवं द्वितीय पुरस्कार 5100/₹ नगद राशि और सभी खिलाड़ियों को इंडिविजुअल पुरस्कार भी दिए जाएंगे आज का प्रथम मैच जाफर फुटबॉल क्लब और मेरठ फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया
जिसमें पहले हाफ में जाफर फुटबॉल क्लब के अमित कुमार ने 2 गोल किए और मेरठ फुटबॉल अकैडमी के आरव ने 1 गोल किया, मैच के दूसरे हाफ में जाफर फुटबॉल क्लब के संदीप और अभिषेक का जादू चला, जिनका अपना एक एक गोल किया, इसी तरह खेल का अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए जाफर फुटबॉल क्लब ने मैच 4–1 से जीत लिया है। आज के मुख्य अतिथि गौरव चौधरी आर्यन स्कूल के डायरेक्टर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़े भाई अशोक भटनागर,अमरनाथ गुप्ता, पॉल थॉमस,ललित पंत, अजय चौधरी रहे, टूर्नामेंट के आयोजन सचिव सुशील भटनागर ने बताया इस टूर्नामेंट के पहले मैच को सफल बनाने में ऑफिशियल सुधीर भटनागर,अजीत, विक्रांत,अमरजीत सिंह,दीपक राणा का योगदान रहा।