दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम ने मंगलवार को बिश्केक के डोलेन ओमुरजाकोव स्टेडियम में AFC महिला ओलंपिक क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप G के पहले मैच में किर्गिज़ रिपब्लिक को 5-0 से हरा दिया।
भारत की ओर से अंजू तमांग ने छठे और 41वें मिनट में, शिल्की देवी ने 61वें मिनट में और रेणु ने 63वें मिनट में गोल दागा। वहीं, सौम्या गुगुलोथ ने पहले हाफ के ख़त्म होने के बाद मिले इंजरी टाइम के चौथे मिनट में गोल दागा।
इस जीत से थॉमस डेननरबी की भारतीय फुटबॉल टीम अक्टूबर में खेले जाने वाले AFC पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफ़ायर के दूसरे राउंड में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन गई हैं।
महिलाओं की ताज़ा फ़ीफ़ा रैंकिंग में 61वें स्थान पर काबिज़ भारतीय टीम ने मैच का शानदार आग़ाज़ किया और 124वीं रैंकिंग वाली किर्गिज़ रिपब्लिक के ख़िलाफ़ शुरुआती बढ़त हासिल की।
दालिमा छिबेर की फ्री-किक को किर्गिज़ रिपब्लिक के गोलकीपर अबीबुल्ला ने गोल तक पहुंचने से रोक लिया था। लेकिन कुछ ही मिनट पहले गोल का एक शानदार प्रयास करने वाली अंजू तमांग ने गेंद के रिबाउंड होने के बाद प्वाइंट-ब्लैंक रेंज से शॉट लगाकर छठे मिनट में भारत का खाता खोल दिया।
भारत के द्वारा किए शुरुआती गोल ने मैच का रुख तय कर दिया, क्योंकि भारत ने मैदान पर अपनी पकड़ बना ली और दूसरा गोल हासिल करने के लिए लगातार आक्रामकता बनाए रखी। इस बीच, मेज़बान टीम ने कई अच्छे बचाव किए और गोल के भी कई प्रयास किए।
आख़िरकार भारत को अपने प्रयासों का परिणाम मिला और दूसरा गोल भी अंजू ने किया। 41वें मिनट में, सौम्या गुगुलोथ के क्रॉस को अंजू ने शानदार तरीक़े से फिनिशिंग टच देते हुए गेंद को गोल के अंदर पहुंचा दिया। हाफ टाइम के ख़त्म होने से ठीक पहले बॉक्स के अंदर से जोरदार शॉट मारकर सौम्या भी मैच के स्कोरर लिस्ट में शामिल हो गईं। उन्होंने पहले हाफ में जोड़े गए इंजरी टाइम के दौरान गोल दागा।
मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ और वर्चस्व बना चुकी टीम इंडिया ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा। इस बीच, शिल्की देवी ने एक गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया और भारत की जीत के इरादों को मज़बूती दी। इसके बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आई रेणु ने एक गोल करके भारतीय जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम 7 अप्रैल (शुक्रवार) को एक बार फिर से किर्गिज़ रिपब्लिक के ख़िलाफ़ खेलेगी। अगर भारतीय टीम अपने अगले मुक़ाबले में जीत नहीं पाती है तो भी ग्रुप G में शीर्ष स्थान हासिल करने के साथ ही दूसरे दौर में पहुंचने के मद्देनज़र भारत के लिए ड्रॉ या कम अंतर की हार भी काफी होगी।