दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते हैं एसे वाहन जो ट्रैफिक पुलिस को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है। एसे लोगों के लिए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे तो लगाएं हैं लेकिन उसका अमल नहीं हो रहा है।जबकि पत्रकार उनकी समय–समय पर फोटो खींच कर प्रकाशित करते रहते हैं। इस फोटो में UP 15 CZ 0869 संख्या वाहन एक, दो, तीन नहीं छह (6) युवा सवार हैं। एसे में इनका चालान हुआ कि नही मेरठ की सड़कों पर यह पहला मामला नहीं है,आए दिन इसे वाहन चालक सड़कों पर दिखाई देते हैं।यह फोटो 31/03/2023 का है।