निकाय चुनाव व ईद पर पुलिस की सतर्कता


 संपादक अवतार सिंह गिल 

दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। पुलिस लाईन स्थित सभागार मेंरठ में पुलिस महानिरीक्षक मेरठ क्षेत्र मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण जनपद मेरठ द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव ईद-उल-फीतर पर्व की तैयारियों एवं अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारियों  के साथ गोष्ठी की गयी और दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने त्यौहार पर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। स्टंटबाज बक्शे नहीं जायेंगे।


स्टंटबाज: कर रहा है आपका कोई घर पर इंतजार


जनहित में जारी

उन स्टंटबाजों के लिए,जो परिवार की सुनते नहीं है—

आप के आने का घर पर कर रहा है कोई इंतजार। 

नवयुवक मोटरसाइकल आदि वाहनों से स्टंट बाजी ना करें क्योंकि आप का घर पर बहन, मां और पिता को आपके आने का इंतजार है, और आप उनके प्यार और दुलार का गलत फायदा उठाते हो। 

ना खेलें ऐसा खेल, जिसमे परिवार जीवन भर करतें रहें आपका इंतजार।क्योंकि आपको नहीं पता कि आप के पैदा होने पर पिता और परिवार ने कितनी खुशियां मनाई थी।

  आप की छोटी सी गलती पर यदि चोट लग गई तो, परिवार कितना टूट जायेगा। इस लिए ना करें स्टंटबाजी!
Previous Post Next Post