दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया है। कंकर खेड़ा के कासमपुर में पति को मरे अभी आठ माह भी नही बीते थे कि विधवा महिला एक शादी शुदा व्यक्ति के साथ फरार हो गई, और घर में रखा सामान भी ट्रैक भरकर ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार कासमपुर के गली नंबर 12 में रिटायर्ड फौजी कैप्टन जगवीर सिंह राजपूत का परिवार रहता है, इनके दो बेटें हैं छोटे बेटे रोबिन राजपूत की 02/08/2022 में मृत्यु हो गई थी। रोबिन की पत्नी बेबी राजपूत को घर के पास ही रोबिन के परिवार ने कॉस्मेटिक की दुकान करवा दी थी।
परिवार से जानकारी के अनुसार कासमपुर के गली नंबर– 2 में किराए के मकान में रहने वाले मोंटी के साथ बेबी राजपूत भाग गई, बताया जा रहा है– मोंटी की पहली पत्नी तीन बच्चों को छोड़ कर किसी ओर के साथ चली गई है। अब मोंटी ने रोबिन की मृत्यु के बाद बेबी राजपूत से अवैध संबंध बना लिए थे।