मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मस्जिद में नमाज के दौरान स्कूल में डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित पूर्वा इलाही बख्श में दो समुदाय के लोग रहते हैं। पूर्वा इलाही बख्श स्थित शान ए इलाही मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। इसी दौरान निकट ही सैनिक प्राइमरी पाठशाला में डीजे बजा दिया गया। नमाज अदा करने के बाद लोग डीजे बजाने वाले लोगों का विरोध करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। जानकारी पाकर पार्षद शहजाद मेवाती भी मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरे पक्ष से राकेश गौड़ और काफी लोग इकट्ठा हो गए।
दोनों समुदाय के लोगों के आमने-सामने होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों समुदाय के पक्षों को समझा कर शांत किया। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। कमल दत्त शर्मा और पार्षद शहजाद मेवाती में जमकर कहासुनी हुई। एसपी सिटी पीयूष सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
बताया कि घटनास्थल पर एक कंपनी आरएएफ के साथ थाना पुलिस की तैनाती कर दी गई है। शुक्रवार को होने वाली नमाज को देखते हुए पुलिस फोर्स को दिशा निर्देश दिए गए हैं। किसी भी छोटी बड़ी घटना पर नजर रखने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है।