ग्राम प्रधान पर युवती से दुष्कर्म का आरोप


दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

लक्सर। युवती के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि आरोपी युवती का निकट संबंधी और ग्राम प्रधान है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने न्यायालय को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उनके निकट संबंधी का मकान आपस में सटा हुआ हे।

घटना बीते 14 फरवरी वर्ष 2017 की है। उसके पिता दूध लेकर घर के बाहर गए थे। वह अपने घर की ऊपरी मंजिल पर गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपित वहां आया और चाकू की नोक पर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई।

युवती ने शिकायत पत्र में बताया कि इसके बाद उसका निकाह हो गया। उसका पति उसके साथ घर में ही रहने लगा। लेकिन, इस दौरान भी आरोपित उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण करता रहा। वह अभी तक सबकुछ चुपचाप सहती आ रही थी। लेकिन, अब उसके सब्र का बांध टूट जाने पर उसने अपने पति को मामले की सारी जानकारी दी। पुलिस के इस मामले में कार्रवाई न करने पर वह न्यायालय की शरण गई।

इस मामले में न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए हैं। आरोपित वर्तमान में ग्राम प्रधान है। आरोपित ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि भूमि विवाद में दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


नाबालिक लड़की का अपहरण

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र से किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए युवक ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक, बीते जनवरी में एक व्यक्ति ने सिडकुल थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि योगेश निवासी लेबर चौक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। तभी से पुलिस अपह्रत किशोरी खोजबीन में जुटी हुई थी। सिडकुल थाने के एसएसआइ शहजाद अली ने बताया कि किशोरी को क्षेत्र से बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने बताया कि आरोपित ने अलग-अलग जगह बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि किशोरी को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। 

Previous Post Next Post