मेरठ पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर 

मेरठ। मुठभेड़ में शातिर लुटेरा मोहसिन गोली लगने से घायल, दूसरा लुटेरा अनस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, बुधवार को दोनों लुटेरों ने युवती से पर्स और चैन लूट की वारदात को दिया था अंजाम।

 मुठभेड़ में घायल लुटेरे मोहसिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल लुटेरे को अस्पताल भेजा, दूसरे को गिरफ्तार किया। 

लूटा गया पर्स चैन नगदी तमंचा बाइक बरामद।


Challenger Reporter: थाना दौराला    समय 16.30 बजे-

थाना प्रभारी दौराला द्वारा बताया गया है कि थाना दौराला पुलिस टीम सरधना रोड पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी कि चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार रजवाहे की तरफ अपनी बाइक भगाने लगे। 


पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। 


पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा बदमाश भागने लगा जिसको कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया।


घायल बदमाश की पहचान मोहसिन पुत्र आसिफ निवासी वार्ड नंबर 10 थाना दौराला मेरठ तथा कॉम्बिंग में गिरफ्तार किये गये  बदमाश का नाम आयान पुत्र दिलशाद उर्फ दिलावर निवासी उपरोक्त बताया गया है


 बदमाशों के कब्जे से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल नं0 डीएल 13 एसबीए 2843 व लूटा गया एक मोबाइल फोन, दो तमंचे 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुए।


 दोनों बदमाशों के खिलाफ थाना दौराला पर मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त 109 /2023 धारा 392 भादवि में वांछित चल रहे थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Previous Post Next Post