दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ सदर क्षेत्र रजबन की चंदा मित्र सेवा समिति की ओर से गुरुवार को रजबन बड़े बाजार में रोजा इफ्तारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से हिंदू मुस्लिम एकता का आयोजन रजबन बाजार में किया जाता रहा है। इस आयोजन में लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लिया, समिति की ओर से हिंदू मुस्लिम एकता के बने रहने के कारण यह कार्यक्रम पिछले 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।
मुस्लिम समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समाज के लोगों का यह मानना है कि इस तरह के आयोजन से हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहता है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने दी समिति के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद की बड़ाई। उनका कहना था कि यह समिति प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह, भंडारे का आयोजन, रामलीला का आयोजन, फिर साथ-साथ रोजा इफ्तार का कार्यक्रम भी करवाते हैं, इसके लिए पूरी समिति बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक भटनागर, महामंत्री राजेश यादव के साथ-साथ राजेंद्र कुमार, अमरनाथ गुप्ता, शेर सिंह, दीपू भाई, कल्लू भाई, सुधीर भटनागर, रजनीश यादव, सुनील कनौजिया, श्याम मदान, गंगा शरण, दिनेश चौहान,मीडिया प्रभारी सतीश यादव,सलीम भाई आदि लोग मौजूद रहे।