घर में घुसकर दंबगों ने की महिला से छेडछाड, थाना पुलिस की कार्यवाही से नाखुश पीड़ित परिवार


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। थाना सरूरपुर के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने महिला और उसके पति को घर में घुसकर पीट दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। इसके बाद आरोपी दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया। पीड़ित परिवार को पुलिस से राहत नहीं मिली तो पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची पीडिता ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले अखलाक ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पड़ोसी पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में महिला व उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मामले की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप है। दबंगों को जब हम पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत करने की बात पता चली तो दबंगों ने देर रात्रि घर में घुसकर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ कर दी। रात में ही दबंग फरार हो गए थे। पीडित की बात सुनकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश सरूरपुर थाना पुलिस को दिए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि थाना पुलिस दबंगों का साथ देती है यां पीड़ितों का विश्वास जीतेगी।

Previous Post Next Post