अमृतपाल सिंह: पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद,अमृतपाल सिंह कर सकता है सरेंडर–करीबी परिवार सूत्र


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर 

नई दिल्ली। अमृतपाल सिंह करेगा सरेंडर? 'गुरु' पपलप्रीत की गिरफ्तारी पर परिवार के करीबी सूत्रों का खुलासा।

 अमृतपाल सिंह का 'गुरु' माने जाने वाले पपलप्रीत सिंह को सोमवार को अमृतसर जिले में पकड़ा गया था और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे पंजाब पुलिस का एक दल दिल्ली से डिबूगढ़ लेकर आया, कड़ी सुरक्षा के बीच उसे हवाई अड्डे से डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल तक ले जाया गया है।

   अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह की सोमवार को गिरफ्तारी वास्तव में खालिस्तानी समर्थक के आत्मसमर्पण से ठीक पहले की घटना है। 

अमृतपाल के परिवार के एक करीबी सूत्र के मुताबिक पपलप्रीत के गिरफ्तार होने के बाद अब अमृतपाल कभी भी पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है। सूत्रों ने कहा,‘परिवार चाहता है कि अमृतपाल सिंह जांच में सहयोग करे, उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और उनके बेटे को न्याय मिलेगा।

Previous Post Next Post