विधवा बहू ने लगाया सास ससुर पर मार पीटकर घर से निकलने का आरोप,एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। जिसे तीन दिन पहले विधवा बहू बेबी राजपूत पत्नी स्व0 संदीप राजपूत उर्फ रोबिन पर घर का सामान समेट कर तीन बच्चों के पिता (मोंटी) के साथ भाग जाने की बात कही जा रही थी,उसी बहु बेबी ने अपनी सास कृष्णा राजपुत व ससुर रि0 कैप्टन जगवीर सिंह राजपूत नि0 मकान नंबर–191,गली नंबर–12,कासमपुर कंकर खेड़ा मेरठ, पर मार पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया है।

 

पीड़िता ने बताया कि 23 वर्ष पहले उसकी शादी रोबिन से हुई थी,जिससे एक बेटी है,उसकी शादी हो गई है। बीमारी के चलते 02/08/2022 उसके पति रोबिन की मृत्यु हो चुकी है, आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद से ही सास ससुर उसे मरते पीटते थे और दांत तोड़ दिया था। 


बेबी ने कहा जब वह नौकरी ढूंढने बाहर गई हुई थी,तो मेरे काम वाली रूपा पत्नी पदम कुमार लोधी निवासी गली नंबर–6 कासमपुर में किराए के मकान में रहता है,उनसे मेरा सारा सामान जो की मेरे सास ससुर ने 5000/–रूपए देकर रूपा व पदम से उठवा दिया, और जब मैं घर आई तो मुझे धक्के देकर घर से निकल दिया। विधवा बेबी राजपूत ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से न्याय की गुहार लगाई है।

Previous Post Next Post