दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। शनिवार को तड़के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक से ड्यूटी पर जा रहे नगर निगम कर्मचारी को उड़ा दिया। हादसे में नगर निगम का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। युवक को जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।