न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)।
दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
सोनीपत के गांव राजपुर और दिल्ली सीपीडब्ल्यूडी में अनुबंध कर्मी की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक को परिजन सुबह उठाने के लिए छत पर पहुंचे तो गोली लगी मिली लाश। बताया जा रहा है कि मौके से एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है।
सोनीपत के गन्नौर के गांव राजपुर में घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे दिल्ली सीपीडब्ल्यूडी के अनुबंध कर्मी की रात को अज्ञात हमलावरों ने दो गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह जब वह नौ बजे तक उठकर नीचे नहीं आए तो परिजन उन्हें उठाने पहुंचे। तब गोली मारने का पता लगा। मामले की सूचना बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
मामले की सूचना के बाद बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची
गांव राजपुर निवासी रोहित (25) दिल्ली सीपीडब्ल्यूडी में अनुबंध कर्मी थे। वह देर रात करीब 11 बजे घर आए थे। उसके बाद वह पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर सो गए।
वह अक्सर सुबह उठकर नीचे आ जाते थे, लेकिन शनिवार सुबह नौ बजे तक नीचे नहीं आए तो परिजन उन्हें उठाने के लिए छत पर पहुंचे। उनके कमरे में जाकर देखा तो रोहित बेड पर बेसुध पड़े थे।
उसके सीने के पास खून बह रहा था।
25 वर्षीय युवक दिल्ली सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत था
परिजनों ने देखा कि उसके सीने पर गोली लगी थी और वहां पर एक खोल भी पड़ा था। जिस पर मामले की सूचना अन्य सदस्यों व पुलिस को दी गई।
युवक के सीने में मारी थी दो गोली
सूचना मिलते ही बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी संदीप कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहीं एसीपी आत्माराम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सीने के पास दो गोली मारकर युवक की हत्या की गई है। पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।