दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
रामपुर। आज अपना दल एस जनपद रामपुर के जोन स्वार व जोन वासी की सयुक्त वैठक स्वार विधान सभा के कैम्प कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू की अध्यक्षता में बैठक हुई। वैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव जकीउल नासिर के पहुचने पर पार्टी पदाधिकारीयो ने फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया और जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव ने कल के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी सक्रिय सदस्यों एवं साधारण सदस्यों व जोन अध्यक्षो व बूथ और सैक्टर के पदाधिकारीयो को बडी संख्या में सम्मेलन में लाने के लक्ष्य रखा। वैठक में जिला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष मुर्शद अली सिकंदर, जिला अध्यक्ष आई टी सेल अभिषेक पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच पिंकी गौतम जिला उपाध्यक्ष युवा मंच होवेश कुर्मी, विधान सभा अध्यक्ष स्वार अकील अहमद, युवा मंच के विधान सभा अध्यक्ष राजू मौर्या, जोन अध्यक्ष मसवासी शिवलाल सागर, जोन अध्यक्ष स्वार नूरूल हसन ठाकुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।