ब्यूरो सहारनपुर,रमेश राठौर
दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
सहारनपुर। आखिरकार सभी कयासों पर विराम लग गया और करीब एक दर्जन दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ठोक बजाकर शहर के नामी चिकित्सक और समाजसेवी डॉ अजय सिंह को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है।
डॉ सिंह के प्रत्याशी घोषित किए जाने से भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और फोन पर अजय सिंह को बधाइयों का तांता लग गया।
बता दें कि निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और लगभग सभी दलों ने मेयर पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी।
बहुजन समाज पार्टी ने मरहूम काजी रशीद मसूद की पुत्रवधू खदीजा मसूद तो समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता जानिसार खां को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।
'इसी तरह जनाधार को पूरी तरह से गंवा चुकी कांग्रेश बहुत दिनों से प्रत्याशी की तलाश कर रही थी और आखिरकार उसने प्रदीप वर्मा पर दांव खेला है।
रात 8:00 बजे के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में सहारनपुर में मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर अजय सिंह के नाम की घोषणा की गई तो सियासी गलियारों में तूफान उठ गया।
बता दें कि डॉ अजय कुमार सिंह संघ से जुड़े हुए हैं और शहर के नामी चिकित्सक हैं। दिल्ली रोड पर डॉक्टर अजय सिंह का मेडी ग्राम नाम से एक बड़ा अस्पताल है। इसके वह संचालक है।
डॉ सिंह के प्रत्याशी घोषित किए जाने से चिकित्सक वर्ग शिक्षकों और अधिवक्ताओं समेत समाज के बुद्धिजीवियों में भी खुशी की लहर बताई जा रही है। बता दें कि डॉक्टर सिंह के अलावा सहारनपुर में महापौर पद के लिए टिकट के करीब एक दर्जन दावेदार थे।
इन दावेदारों में पुष्पेंद्र चौधरी और चौधरी अजीत सिंह भगत सिंह मनोज ठाकुर नरेश सैनी राजकुमार राजू रंजना के अलावा एक दो और नाम चर्चा में आए थे। लेकिन भाजपा संगठन के उच्च पदाधिकारियों ने काफी मंथन के बाद डॉक्टर अजय सिंह को मैदान में उतारा है।