उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्रियों की बढ़ाई चौकसी,मीडिया से मिलने पर रोक
दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
लख़नऊ। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश में अगले आदेश तक किसी भी मंत्री को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। वहीं सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम को रद कर दिया है। मंत्रियों के आवास की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।
वही कालिदास मार्ग जहां पर सीएम आवास है, वहां पर सुरक्षा का हवाला देकर मीडिया कर्मियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मीडिया कर्मी किसी भी मंत्री के आवास पर नहीं जा सकेगे। बता दें कालिदास मार्ग पर केशव प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शही, जितिन प्रसाद, सुरेश खन्ना, नंद गोपाल नंदी के आवास है।
बिना जांच के मीडिया कर्मी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दाखिल ना किए जाएं
अब आगे भी मंत्रियों के काफिले बीच रास्ते में नही रोके जाएं और मीडिया की भी जांच उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंट्री दी जाए। यह सब सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य होना जरूरी है।
जरूरी बात
अक्सर देखा गया है कि मीडिया कर्मी बनना सबसे आसान तरीका होता है,इसमें ना
तो व्यक्ति की शिक्षा पूछी जाती है और ना ही उसका अपराधिक इतिहास खगाला जाता है,बस एक प्रेस कार्ड बनवाओ और बन जाओ रिपोर्टर, एक महंगा मोबाइल खरीदो और बनालो अपना चैनल यही कारण है कि आज चौथे स्तंभ की गरिमा धूमिल होती जा रही है।