दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टरज्यादातर लोग शादी से पहले लड़के-लड़की की कुंडली मिलाना, नौकरी या उनका व्यवहार, आदतों के बारे में ज्यादा जानकारी निकालते हैं पर उनके मैडिकल फिटनेस पर कोई ध्यान ही देता। कुछ मेडिकल टैस्ट की जांच करा लेने से दोनों (Hus&Wife) के बीच रिश्ता मजबूत बना रहता हैं और साथ ही स्वस्थ बना रहता है। कुछ टैस्ट करा लेने से आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपकी जिंदगी हमेशा खुशहाल रहेगी।
जेनेटिक बीमारी से जुड़े कुछ टेस्ट
जेनेटिक बीमारियों से जुड़ा टेस्ट जेनेटिक बीमारियों का पता चलता है। कुछ बीमारी आनुवांशिक होती हैं जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आसा से चली जाती हैं। जेनटिक टैस्ट से पेट में जो कैसर होता हैं। उसका पता चलता हैं साथ ही ब्रेस्ट कैंसर, किडनी डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारिया शामिल हैं। अगर समय से इन बीमारियों का पता चल जाये तो इलाज भी समय पर हो सकता हैं।
सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज टेस्ट
शादी से पहले ये टैस्ट जरूर करवा ले सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज टेस्ट इससे एचआईवी, एड्स, गोनोरिया, हर्पीज, हेपेटाइटिस सी का पता चलता है। इन टैस्टों के बाद से आपके और आपके साथी का भविष्य सुरक्षित रहेगा, क्योंकि कभी-कभी यह बीमारियां जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। अगर ऐसे में टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आती हैं तो सही समय इलाज कराया जा सकता है।
इनफर्टिलिटी टेस्ट
पुरुषों के स्पर्म काउंट और महिलाओंकी ओवरी हेल्थ के लिए जरूरी है। अगर शरीर में इससे जुड़े कोई भी सिमटम दिखाई देते हैं तो इसकी जानकारी आपको सही टैस्ट करने के बाद ही पता चल सकती है और फैमली प्लानिंग में इस टैस्ट से मदद भी मिल सकती हैं।
ब्लड ग्रुप कंपैटिबिलिटी टेस्ट
भविष्य में फैमिली प्लानिंग के लिए ये टेस्ट करवाना इतना जरूरी नहीं हैं फिर भी करवा ले क्योंकि इस टेस्ट में अगर आप और आपके साथी के ब्लड ग्रुप मेल नहीं खाता इसके चलते प्रेग्नेंसी दे दौरान आपको काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए यह टैस्ट जरूर करवा लें।