अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार, खोलेगा अमृतपाल के राज


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

 पंजाब। पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। 

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंकता फिर रहा है, जिसकी  तलाश में पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए  है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है।

 पुलिस की टीम समेत अन्य एजेंसियां लगातार अमृतपाल की भी तलाश में जुटी हुई है। 

वहीं, पप्पलप्रीत जो अमृतपाल का राइट हैंड माना जाता है, उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि,अमृतपाल के कई राज खुलेंगे, जो पप्पलप्रीत जानता है। 

अब अमृतपाल सिंह भी जायदा दिन तक पुलिस से आंख मिचौली नही खेल सकता है, जल्द ही वो पंजाब पुलिस की गिरफ्त में होगा। 


Previous Post Next Post