*दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर*
*पीलीभीत!* आरोपी युवक ने 29 मार्च को ट्वीट कर सांसद वरुण गांधी के पिता संजय गांधी पर अनर्गल टिप्पणी की थी। इस मामले में सांसद ने युवक के खिलाफ मानहानि का वाद दायर किया है।
ट्विटर पर पिता संजय गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को यहां आकर अदालत में वाराणसी के युवक के खिलाफ मानहानि का वाद दायर किया।
सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद पीलीभीत में शनिवार को पहुंचे। दोपहर तीन बजे वरुण तीन अधिवक्ताओं के साथ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) द्वितीय अभिनव तिवारी की अदालत गए और वाद दायर किया। वाद वाराणसी के गिलट बाजार भोजूवीर निवासी विवेक पांडेय के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
इसमें सांसद की तरफ से कहा गया है कि आरोपी सोशल मीडिया पर सक्रिय है। वह स्वयं को राष्ट्रवादी हिंदू महासभा का जनरल सेक्रेटरी, किसान मोर्चा बताता है। उसके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर है।
29 मार्च को किया गया ट्वीट,
आरोप है कि विवेक ने 29 मार्च को एक ट्वीट किया। इसमें जानबूझकर झूठे तथ्यों के साथ उनके पिता संजय गांधी के बारे में लिखा गया है। इसके पीछे उनके पिता व उनकी छवि को धूमिल करना मकसद है। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ उनकी बल्कि पूरे परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बाद में वाद दायर करके बाहर निकले सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मामला मानहानि से जुड़ा है।बोले- चूंकि कोर्ट में मामला है, वहां अपनी बात रखी है, इसलिए इस पर बयान देना अब न्यायसंगत नहीं होगा।