दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल के अथक प्रयास से पूरी दिल्ली में हजारों जगहों पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।
लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पण कर समाज के कमजोर, यतीम, गरीब एवं दलितों के उत्थान के लिए बाबा साहब अंबेडकर द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को याद किया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्री गोठवाल ने कहा की सामाजिक विषमता, छुआछूत, भेदभाव पर बाबा साहब ने कड़ा प्रहार किया और संविधान का निर्माण कर समाज के कमजोर वर्ग एवं दलितों को उसका अधिकार दिलाने का काम किया।
उनका दलित समाज सदा ऋणी रहेगा। भाजपा नेता भूपेंद्र गोठवाल ने कहा कि बाबा साहब ने अथक प्रयास कर दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान भारत को दिया है और भारत का लोकतंत्र इसी कारण दुनिया में सबसे सफल है।
बाबा साहब ने दलितों के अधिकार एवं उसके शोषण के खिलाफ संविधान में जो ताकत प्रदान की है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, तथा बाबा साहब के इसी अमूल्य योगदान के कारण आज दलित वर्ग समाज की मुख्यधारा से जुड़ा है और हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में असंख्य जगहों पर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के माहौल में पूरे देश में मनाए जाने से साफ पता चलता है कि बाबा साहब ने देश के लिए कितना अमूल्य योगदान किया था और आज पूरा देश उनका ऋणी है।