दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। संयुक्त पंजाबी संघ मेरठ महानगर के लिए विशेष रहा जिसमें वैशाखी महोत्सव का आयोजन गंगानगर के दीप पैलेस में किया गया।
जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गिद्दा, भांगड़ा डांस का आयोजन किया गया मेरठ के सारी संस्था जैसे, पंजाबी समाज सेवा समिति, पंजाबी कल्चर सोसायटी, पंजाबी बिरादरी सभा, पंजाबी एकता मंच, पंजाबी युवा संगठन, गुरमत सेवा संघ मवाना, साझा पंजाबी समाज हस्तिनापुर, विधानसभा पंजाबी समाज रामराज, सभी लोग इस उत्सव का पूरा लुफ्त उठाते रहे इस दौरान अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह ने बताया कि बैसाखी का त्यौहार वैशाखी के महीने में मनाया जाता है, फसल की अच्छी पैदावार के लिए इस दिन को अनाज काटने के बाद बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है
संघ के संस्थापक सदस्य पवन सोंधी और तिलक नारंग ने बताया कि 13 अप्रैल का दिन सिख पंथ के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने इस दिन को सर्जना दिवस के रूप में स्थापना की और भेद भाव को खत्म किया। कार्यक्रम में वक्ता विकी तनेजा व अमित कक्कड़ ने बताया कि यह दिन सूर्य से मेष राशि में पहुंचने का दिन भी कहा जाता है, इसलिए भी इस दिन की महत्ता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्शन लाल अरोड़ा, महानगर संघ संचालक विनोद भारती व कश्मीर लाल सुखीजा रामराज वाले रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्शन लाल अरोड़ा, महानगर संघ चालक विनोद भारती, कश्मीर लाल सुखीजा रामराज वाले रहे।
कार्यक्रम का संचालन सरदार कवलजीत सिंह, रवि वोहरा,राज कोहली द्वारा किया गया। उपरोक्त के अलावा संस्थापक सदस्य सुरेंद्र सुरेश छाबड़ा, मनोज बाटला, सरदार रविंद्र सिंह, अमित चांदना, राजेंद्र पसरिचा, सुरेंद्र आहूजा, ओमप्रकाश पपनेजा, विपिन छाबड़ा, विकास गुंबर, गुरमत सेवा संघ मवाना, विपिन मनचंदा, रमेश मक्कड़ रहे।
कार्यक्रम के निर्देशक मंडल पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सुनील वाधवा, राजेश दीवान, महेश बाली,नवीन अरोड़ा, बीना वादवा, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिले के सभी भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ सहभोज द्वारा आरंभ व्यक्त करते हुए किया गया। एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।