"वन रैंक वन पेंशन" की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर, पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

 

दै0 चैलेन्जर रिपोर्ट

मेरठ। भूतपूर्व सैनिकों ने सर्व प्रथम शहीद सुभाष चंद्र बोस व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, कमिश्नरी के सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में पूर्व सैनिकों ने अपनी मांग, "वन रैंक वन पेंशन" की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया व पार्क से लेकर डीएम आफिस तक मार्च निकाला और केंद्र सरकार को लेकर विरोध जताया है। इस दौरान पूर्व सैनिको का हुजूम उमड पड़ा, सभी सैनिकों ने एक होकर मांग का समर्थन किया है, इस दौरान सुबेदार मेजर सन्देश कुमार, मुकेश सांगवान, केपी सिंह,सुनीलत्यागी,सत्यपाल ,जयवीर,देवेंद्र,अशोक,रविंदर,तिरलोक,अरूज,संगीत, कविंद्र,नगेंद्र,राजेश,सभाष,विजयपाल आदि काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post