दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। कंकर खेड़ा क्षेत्र के कासमपुर मेन मार्केट में गुनगुन ट्रेवल पर निशुल्क आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी व भाजपा महानगर कार्यकारणी सदस्य राजकुमार सौदे के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उपरांत अनेक महिलाओं व बुजुर्गों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और चस्मों के नंबर लिए। इस दौरान राजकुमार सौदे ने कहा कि समय– समय पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के निशुल्क शिवर क्षेत्र में लगते रहें तो लोगों को हर बीमारी से निजात मिलेगी।