दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। शिवसेना मेरठ महानगर इकाई में शिवसेना अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार की संस्तुति पर शिवसेना महानगर प्रमुख मोहित त्यागी द्वारा वार्ड 55 से मुमताज नगर निवासी मौ नदीम को शिवसेना वार्ड प्रमुख, श्याम नगर निवासी अलीमुद्दीन को वार्ड उपप्रमुख व श्याम नगर निवासी नौशाद को युवा सेना वार्ड अध्यक्ष और पुर्वा इलाही बख्श वार्ड 54 से नौशाद उर्फ गोविन्दा को शिवसेना वार्ड प्रमुख मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शिवसेना प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने मनोनयन पत्र सौंप कर शुभकामनाएं देते हुऐ बधाई दी।
Tags
मेरठ