भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने पहले दिन खरीदा नामांकन पत्र


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। कंकरखेड़ा वार्ड 9 के कासमपुर निवासी भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उषा मंगवाना को चुनाव लड़ाने के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी के यहां से चुनाव नामांकन पत्र खरीदा भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। 

श्रीमती उषा मंगवाना भी पिछले 12 वर्षों से भाजपा के प्राथमिक सदस्य तथा सक्रिय सदस्य रहकर काम कर रही हैं वार्ड नंबर 9 के महिला अनुसूचित जाति आरक्षित होने पर श्रीमती उषा मंगवाना ने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपना आवेदन पत्र सोप रखा है,

 श्रीमती उषा मंगवाना का कहना है कि वार्ड 9 के कासमपुर क्षेत्र में सर्वाधिक वाल्मीकि समाज के लोग निवास करते हैं, भारतीय जनता पार्टी वाल्मीकि समाज की अनदेखी नहीं करेगी, अंतिम निर्णय पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का होगा, जो हमारे लिए सर्वप्रिय होगा।

Previous Post Next Post