सीतारमण बोलीं- मुस्लिम अगर भारत में खुश नहीं, तो PAK से ज्यादा आबादी भारत में क्यों होती



 पश्चिमी धारणा पर किया वार।
मुसलिमों पर बोलीं सीतारमण,

वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने भारत के खिलाफ नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों की स्थिति अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले पाक से कई गुणा बेहतर है।

दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

वाशिंगटन डीसी, एजेंसी। भारत के खिलाफ 'नकारात्मक पश्चिमी धारणा' पर आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जमकर वार किया। वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री ने भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में बात की। 

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले PAK से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं।

पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) के कार्यक्रम में बोलते हुए सीतारमण ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत में हैं और यह आबादी तेजी से जन संख्या में बढ़ रही है। 

आज पाकिस्तान के हालात दुनियां के सामने हैं। भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को भारत सरकार  की हर योजनाओं में लाभ मिल रहा है।

Previous Post Next Post