पिछले एक साल से बिजली का खंबा लगवाने की मांग

दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। कंकर कंकर खेड़ा के नटराजरोड, निवासी व्यापारियों में बिजली का खंबा लगवाने के लिए रोष है। जिसमे व्यापारियों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से पिछले एक साल से बिजली का खंबा लकंकर कंकर खेड़ा के  नटराज रोड निवासी व्यापारियों में बिजली का खंबा लगवाने के लिए रोष है।

 जिसमे व्यापारियों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से कंकर खेड़ा के  बिजली विभाग को  दीवार में लगे ऐंगल के स् पर दर्जनों बिजली कनेक्शन लगे हुऐ है जिस कारण कभी भी उसके निकल जाने पर कोई बडा हादसा हो सकता हैं। कि बार बारशिकायत की थी लेकिन, कंकरखेड़ा बिजली विभाग के कोई जूं नहीं रेंगती है। 

क्या विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।तभी इन व्यापारियों की मांग सुनी जायेगी। 

 क्या तभी प्रशासन भी चेतेगा।  जबकि इस ऐंगल के सामने ही डॉक्टर टी 0 के0 0 राणा का बच्चों का अस्पताल है, यदि यह ऐंगल उखड़ जायेगा तो बड़ा हादसा हो सकता हैं  इस ऐंगल की जगह एक बिजली के खंबे की मांग है।

 इंवयपरियों की जो सालभर से शिकायत करने के बाद भी सुनी नहीं जा रही हहै।  अब देखना यह है कि बिजली विभाग कब लगाएगा इस बिजली के खंबे को। ऐसा नहीं है की विभाग के पास पॉल नहीं हैं। बस लगाना नही चाहते है। किसी हादसे के बाद तो सारा अमला जाग जायेगा।

 

Previous Post Next Post