दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ प्रभात तथा न्यूटिमा अस्पताल, गढ़ रोड, के संयुक्त तत्वाधान में "मानव अंग दान" को प्रेरित करने तथा समाजिक जागरूकता हेतु एक अन्य आयोजन साँय 4 बजे होटल-डी-रोज, कैंट में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. अशोक गुप्ता रहे एवं अध्यक्षता रो. सहन्सरपाल शर्मा के द्वारा की गयी।
कार्यक्रम के चैयरमेन डा. सन्दीप गर्ग तथा सह-चैयरमेन डा. शालीन शर्मा रहे। कार्यक्रम का संयोजन (कार्डिनेटर) रो. ठा. शमशेर सिंह तथा सह सयोंजन रो. राजीव प्रताप सिहँ ने किया तथा संचालन रो . कपिल अग्रवाल तथा रो. संजय अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अंगदान जागरूकता अभियान के चैयरमेन रो. सुनील अग्रवाल तथा रो. राजेश मित्तल व रो.श्रीनिवास काठी ने अपने विचार रखे तथा विशिष्ठ अतिथि अखिलेश मोहन (सी.एम.ओ.) मेरठ, डा शिशिर कुमार गुप्ता (अध्यक्ष- आई.एम.ए.), डॉ. आलोक अग्रवाल (सचिव, आई.एम.ए.), डा संदीप गर्ग तथा जे.पी. श्रीवास्तव (एस.पी. ट्रैफिक) ने अपने विचार रखे तथा अंगदान की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम के दौरान अंगदान दाताओं का मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया तथा उसे लिखित में वचन पत्र लिया गया। महेश चंद जैन, एड. (सह पत्नी), अल्का गुप्ता, अरूण मिश्रा तथा अन्य दान दाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डी.जी.रो अशोक गुप्ता ने अपने सम्बोधन में अंगदान की महत्ता बतायी।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य डार्क्टस, एडवोकेट, व्यापारी, उद्योगपति तथा रोटरी के विभिन्न क्लबों के पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित रहे। महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रो, गुरजीत सिंह (आर.ए.जी.), रो, सौरभ गर्ग (सचिव), रो. सुरेश चंद (कोषाध्यक्ष), रो. रनबीर सिंह धामा (डायरेक्टर), रो. विकास जैन, रो. योगेश अग्रवाल तथा रो. पबिन्दर सिंह का विशेष सहयोग रहा।
अन्त में कार्यक्रम के संयोजक ठा. शमशेर सिंह ने सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम उपरान्त राष्ट्रीय गान से सभा का समापन हुआ।