दै0 चैलेन्जर रिपोर्ट
मेरठ। केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस मेरठ छावनी में दिनांक 15 अगस्त 2023 को प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया । आज़ादी के अमृत महोत्सव के अमृत काल के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जे एम शर्मा, 22 आर्टिलरी ब्रिगेड एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष मेजर अरिहंत जोशी जी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात श्री शिवराज, प्राथमिक शिक्षक द्वारा भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में सेनानियों के योगदान, भारत के गौरवशाली इतिहास, सभ्यता और संस्कृति एवं 'अमृत काल' के 'पंच प्रण' की
प्राप्ति हेतु संकल्पों पर अपना भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के इस क्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति
से ओत प्रोत गान, नृत्य गान तथा देश के शहीदों के जीवन को मार्मिकता से प्रस्तुत करती भावमयी नृत्य
-नाटिका, योग, स्काउट एंड गाइड एवं NCC द्वारा विशेष प्रस्तुति सराहनीय और ध्यानाकर्षण का केंद्र रही। संबंधित मुख्य अतिथि महोदय द्वारा छात्रों को इस पावन पर्व पर शुभ आशीष प्रदान किया गया । मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम संचालन में प्राथमिक विभाग के बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तरह विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।