पति ने व्हाट्सएप पर दिया, पत्नी को तीन तलाक

 

दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। कानून बनने के बाद तीन तलाक के कम होने का नाम नहीं ले रहे है। एक पति ने अपनी पत्नी को  व्हाट्सएप पर पत्नी को मैेसेज भेज कर तीन तलाक दे दिया। महिला का उस समय पता चला जब उसने अपने भाई को फोन करने के लिए मोबाईल उठाया। पीडित महिला ने शुक्रवार को कप्तान के दरबार में न्याय की गुहार लगायी है। एसएसपी ने पीड़िता को आरोपी पति पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी फरहीन पुत्री फुरकान की शादी 3 वर्ष पूर्व हापुड़ के रहने वाले साउल पुत्र आलिम के साथ हुई थी। विवाहित फरहीन का आरोप है कि उसका का पति पहले से ही शादीशुदा था। खुद को कुंवारा बताते हुए उसके साथ धोखाधड़ी कर दूसरा निकाह कर लिया, जब फरहीन को पति की दूसरी पत्नी के बारे में जानकारी मिली तो उसने विरोध किया और पति से लड़कर अपने मायके पहुंच गई। विवाहित फरहीन का आरोप है कि बृहस्पतिवार को जब उसने अपने भाई को फोन करने के लिए फोन उठाया तो व्हाट्सएप पर पति द्वारा भेजे गए मैसेज को पढ़कर उसके होश उड़ गए।विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने व्हाट्सएप पर उसे तीन तलाक देकर अपना रिश्ता समाप्त कर लिया। 


घटना की जानकारी विवाहिता ने अपने मायके पक्ष के लोगों को दी। जानकारी मिलने पर विवाहिता का भाई विवाहिता को लेकर लिसाड़ी गेट थाना पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।  शुक्रवार को पीड़ित विवाहिता अपने मायके वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पीड़िता को आरोपी पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Previous Post Next Post