आठवें जगन सिंह तोमर फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनलऔर खेला जाएगा महिलाओं का शो मैच वअंडर13 वर्ग का फाइनल:पवन तोमर



दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। आठवे चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में आज सातवें दिन रजबन फुटबॉल मैदान पर दो सेमीफाइनल मैच खेले गए, आज के मुख्य अतिथि दीवान ग्रुप के  चेयरपर्सन राजेश दीवान रहे व विशिष्ट अतिथि लालकुर्ती थाना इंचार्ज इंदु कुमारी रही।

आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेरठ की जेनेक्स फुटबॉल क्लब और ऑल स्टार गुरुग्राम हरियाणा के बीच खेला गया, मैच बहुत ही रोमांचक रहा, दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर आक्रमण की जड़ी लगा दी, लेकिन कोई भी टीम मध्यांतर तक गोल नहीं कर पाई, मध्यांतर के बाद जेनेक्स के कैसमीरी ने आज फिर कमाल दिखाते हुए, लगभग 40 मीटर की दूरी से राइट फुटर से जानदार किक मारकर शानदार गोल कर अपनी टीम जेनेक्स फुटबॉल क्लब को एक गोल से आगे कर दिया, उसके बाद जेनेक्स के शुभम ने दूसरा गोल मारकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया, मैच के 87वें मिनट में जेनेक्स के आमिर ने  कैसमीरो के पास पर हैडर से जोरदार गोल कर, जेनेक्स को ऑल स्टार गुड़गांव हरियाणा पर 3-0 से जीत दिला कर पहली टीम के रूप में फाइनल में स्थान बनाया ।



आज का दूसरा मुकाबला दर्शकों की चहेती चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब और पटियाला फुटबॉल क्लब पंजाब के बीच खेला गया, मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा, दोनों ही टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों ने एक दूसरे की  रक्षा पंक्ति में घुसकर गोल करने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों  ही टीम के फॉरवर्ड नाकाम रहे और मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, मैच के दूसरे हाफ के 86वे मिनट में चंडीगढ़ के मानक सिंह ने पटियाला  की रक्षा पंक्ति के दो खिलाड़ियों को छका कर शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया, और अंत तक यही गोल निर्णायक साबित हुआ और चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब ने एक 1- 0 से पटियाला फुटबॉल क्लब पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

आज अंडर 13 आयु वर्ग के भी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें चंदा क्लब रजबन ने सन फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल को ट्राई बेकार में 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर 13 आयु वर्ग में आज का दूसरा सेमीफाइनल तोपखाना फुटबॉल क्लब और जाफर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें धोनी कुमार के शानदार गोल के बलबूते तोपखाना फुटबॉल क्लब ने जफर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई

आयोजन सचिव पवन तोमर ने बताया कि कल फाइनल मुकाबला 2:00 बजे खेला जाएगा और फाइनल मुकाबले से पहले अंडर 13 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा और साथ ही साथ लड़कियों का भी एक शो मैच खेला जाएगा

मौके पर इस मौके पर अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष शैलेंद्र पावर ,जॉन सोदे, सुधीर भटनागर, अजय कनौजिया, अजय तोमर, आरव तोमर ,अभिनव तोमर, शुभम भारद्वाज, अशोक भटनागर, लवपल सिंह, आदिश अग्रवाल ,अनिल तोमर, राजीव तोमर, हर्ष आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Previous Post Next Post