सरकारी स्कूल के टीचर की पीटाई से छात्र का मल–मूत्र निकला

 

दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर 

मेरठ। एसएसपी कार्यलय पर एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चे के दिल में पिटाई का ऐसा डर बैठाया कि छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। लेकिन पिता विजय के समझाने पर स्कूल गया, अजय अठवीं और विक्की कक्षा 6में पड़ता हैं।इनका पिता विजय रिक्शा चालाकर अपना परिवार पाल रहा है


 पीढ़ित परिवार ने नामजद करते हुए टीचर पर आरोप लगाया है कि अजय की पीटाई के दौरान स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्र गिर गया और उसके दोनों हाथ टूट गए व हाथ टूटने के बाद भी छात्र अजय को इतना पीटा की उसका मलमूत्र भी निकल गया। स्कूल थाना गंगा नगर क्षेत्र स्थित है।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।

Previous Post Next Post