आठवें जगन सिंह तोमर फुटबॉल टूर्नामेंट का कल शनिवार को होगा सेमीफाइनल:पवन तोमर


 दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। आठवे चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में आज छठे दिन रजबन फुटबॉल मैदान पर चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, आज की मुख्य अतिथि समाज सेविका और वरिष्ठ आप नेता रिचा सिंह रही व विशिष्ट अतिथि डीएसपी उत्तराखंड पुलिस और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुजीत कुमार रहे।

आज का पहला मुकाबला जीनियस फुटबॉल क्लब मेरठ और चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, मैच बहुत ही रोमांचक रहा, खेल के पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर पाई, दूसरे हाफ में 72वें मिनट में चंडीगढ़ के करण सिंह ने 40 मीटर की दूरी से गोलकीपर  को छक्कते हुए  शानदार गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलवा दी, मैच के 85वे मिनट में करन सिंह हैडर से फिर से गोल मारकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया, चंडीगढ़ के दीपू कुमार ने मैच के अंतिम मिनट में गोल मारकर जीनियस फुटबॉल क्लब के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी  और चंडीगढ़ को 3-0 से जीता कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल पिछले वर्ष की विजेता सेवन स्टार फुटबॉल क्लब  और जेनेक्स फुटबॉल क्लब शास्त्री नगर के बीच खेला गया, मैच बहुत ही रोमांचक रहा मैच के 24 वे मिनट में सेवन स्टार ने बसंत कुमार के गोल पर 1-0 की बढ़त बना ली,  दर्शकों को लग रहा था की सेवन स्टार यह मैच जीत लेगी लेकिन मैच खत्म होने वाला था की जेनेक्स फुटबॉल क्लब नाइजीरियाई खिलाड़ी केसमीरो रक्षा पंक्ति के तीन खिलाड़ियों को छका कर गोल पोस्ट के सामने  कुशाग्र को शानदार पास दिया और कुशग्र ने बिना समय गंवाए हल्का सा टच देकर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया,और मैच को बराबरी पर ला दिया, अंतिम समय तक दोनों टीमों के बराबर रहने पर ट्राई  ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें जेनेक्स क्लब शास्त्री नगर ने सेवन स्टार को 8-7 से हराकर सेमीफाइनल में दूसरी टीम के रूप में प्रवेश किया, इस मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वह कॉलोनाइजर निर्मल सिंह रहे, साथ में विशेष अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शेर सिंह रहे।

आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल आर्यंस फुटबॉल क्लब और ऑल स्टार गुड़गांव के बीच खेला गया जिसमें अंकित के तीन गोलों की बदौलत ऑल स्टार ने आर्यंस को 3-0 हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आज का चौथा और अंतिम मुकाबला पटियाला फुटबॉल क्लब पंजाब और देहरादून फुटबॉल क्लब उत्तराखंड के बीच खेला गया, मैच के तीसरे मिनट में ही डेनियल सिंह की गोल पर पटियाला ने एक जीरो की बढ़त बना ली, मैच के 55 वे मिनट में हर्ष ने एक गोल और मारकर बढ़त को दो जीरो कर अपनी टीम को सेमीफाइनल की राह दिखाई।

आयोजन सचिव पवन तोमर ने बताया कि कल इस आयोजन के दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे जो 1:00 बजे शुरू होंगे

 उनसे पहले अंडर 13 वर्ग के आयु वर्ग के सेमीफाइनल भी खेले जाएंगे, जो सुबह 11:30 बजे शुरू होंगे

मौके पर अध्यक्ष राजेश यादव,उपाध्यक्ष शैलेंद्र पावर, जॉन सौदे, शेर सिंह गुप्ता, रोहित बंसल, अजय कनौजिया, अशोक भटनागर, राजीव तोमर ,अजय तोमर, आदेश गुप्ता, वैभव तोमर ,लव पाल सिंह, मनीष चौधरी , अब तोमर, अभिनव तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post