जनवरी माह में आयोजित होंगे 16 नसबंदी नियत सेवा दिवस-सीएमओ


 12 ब्लॉक सीएचसी पर उपलब्ध कराई जाती हैं नसबंदी सेवाएं 



दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर


 मेरठ। जनवरी माह के दौरान जिले में 16 नसबंदी नियत सेवा दिवस (एफडीएस) आयोजित किए जाएंगे। 12 ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर साप्ताहिक रोस्टर के मुताबिक नसबंदी के लिए एफडीएस का आयोजन किया जाएगा। 





मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.अखिलेश मोहन की ओर से इस संबंध में सीएचसी प्रभारी को निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ की ओर जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी चिकित्सा प्रभारी संबंधित लाभार्थी, सर्जन और सर्जन टीम का भुगतान एफडीएस के तीन कार्य दिवस के अंदर कराना सुनिश्चित करें। सिंभावली ब्लॉक की सिखेड़ा, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना सीएचसी पर क्रमशः मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को एफडीएस आयोजित किया गया।  इन सेवा दिवसों पर परिवार पूरा कर चुकीं पांच महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी अपनाई। 


परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डा. कांति प्रसाद ने बताया - सरधना सीएचसी पर तैनात डा. कोमल नायक ,सीएचसी मवाना पर तैनात  डा श्वेता चौहान,सीएचसी माछरा पर डा मिली को हर कार्य दिवस पर ओपीडी के साथ महिला नसबंदी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए ह‌ैं। 



उन्होंने बताया - जनवरी माह के दौरान सिंभावली ब्लॉक की सिखेड़ा सीएचसी पर हर मंगलवार को नसबंदी नियत सेवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। 


जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) मनीष बिसारिया ने बताया - सभी आशा कार्यकर्ताओं, आशा संगिनियों और ब्लॉक  कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) और ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) की नियत सेवा दिवसों पर सेवाएं प्रदान करने के ल‌िए जिम्मेदारी नियत की गई है ताकि सभी लोग मिलकर टीम भावना से काम करें और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने बताया - परिवार नियोजन कार्यक्रम बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, लक्षित दंपति तक यह संदेश पहुंचाना हर आशा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। 


 इन केन्द्रों पर मिलेगी सुविधाएं 


 सीएचसी हस्तिनापुर       - 11 व 19 जनवरी 


सीएचसी  दौराला           - 4 व 18 जनवरी 


सीएचसी माछरा             - 17 व 29 जनवरी 


सीएचसी पांचली खुर्द     -  9 व 23 जनवरी 


सीएचसी परीक्षितगढ     - 13 व तीस जनवरी


सीएचसी भावनपुर         -पांच व बीस जनवरी


 सीएचसी खरखौदा        -12 व 27 जनवरी  


सीएचसी सरूरपुर         -  2 व 16 जनवरी 


 सीएचसी भूडबराल        - बीस जनवरी 


 सीएचसी रोहटा             -  आठ व 22 जनवरी 

Previous Post Next Post