भाजपा 25 जनवरी को मनाएगी नव मतदाता सम्मेलन


  युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चों को जिम्मेदारी दी 18 साल से लेकर 25 साल वाले सभी युवाओं से संपर्क करें- धर्मपाल सिंह 


पश्चिम क्षेत्र की बैठक में प्रदेश महामंत्री ने दी आगामी कार्यक्रमों की जानकारी


दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है। अब पार्टी की नजर युवा वोटरों पर हैं। खास तौर से ऐसे युवा जो इस बार नए मतदाता बने हैं। पहली बार मतदान करेंगे। पार्टी ने युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चों को जिम्मेदारी दी है कि वो 18 साल से लेकर 25 साल वाले सभी युवाओं से संपर्क करें। देखें जिन युवाओं के वोट न बने हों उनके वोट बनवाएं। ऐसे युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित भी करें। चुनावी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भाजपा पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक हुई। मुरादाबाद में हुई बैठक् में प्रदेश महामंत्री धर्मपाल ने सभी को संबोधित किया। पश्चिम क्षेत्र से पदाधिकारीा पहुंचे।


क्षेत्रीय बैठक चार सत्र बैठकों में संपन्न हुई। सभी सत्र बैठकों में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे। बैठक में पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी, 19 जिलों के जिला व महानगर अध्यक्ष और जिला प्रभारी उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र की बैठक में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नव मतदाता सम्मेलन पर चर्चा हुई। पश्चिम क्षेत्र के 19 संगठनात्मक जिलों के भाजपा जिला व महानगर अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व नव मतदाता सम्मेलन हेतु पश्चिम क्षेत्र की सभी 71 विधानसभाओं के संयोजक उपस्थित रहे।


तृतीय सत्र की बैठक बूथ सशक्तिकरण और पन्ना प्रमुख योजना को लेकर संपन्न हुई। जिसमें सभी 19 जिलों के जिला व महानगर अध्यक्ष, बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला व मंडल संयोजक उपस्थित रहे। चतुर्थ सत्र की बैठक में मुरादाबाद जनपद के जिला व महानगर पदाधिकारी समस्त जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, पार्षद उपस्थित रहे।


मन की बात और अभियानों से युवाओं को जोड़ें


प्रथम सत्र की बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी अभियानों कार्यक्रमों में हमें पूरी तत्परता और कर्मठता से लगना हैं। धर्मपाल सिंह ने आगे बताया कि 14 जनवरी से प्रत्येक मठ मंदिर में स्वच्छता अभियान प्रारंभ हो गया है जो 21 जनवरी तक चलेगा। 28 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों पर संपन्न होगा, मन की बात समाप्त होते ही सभी बूथों पर भूत कमेटी और पन्ना प्रमुखों की बैठक संपन्न होगी । इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री ने गांव चलो अभियान, बूथ सम्मेलन आदि पर भी चर्चा की।


25 जनवरी को होगा नवमतदाता सम्मेलन


द्वितीय सत्र की बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन ने युवा मोर्चा पदाधिकारी से कहा कि 25 जनवरी को होने वाले नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाना हैं। इस सम्मेलन में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को सम्मिलित करना हैं। नव मतदाताओं को मिस्डकॉल के जरिए नव मतदाता सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। देशभर के नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 7820078200 मोबाइल नंबर जारी किया गया हैं, जिस पर मिस्डकॉल कराकर नव मतदाताओं का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं।


Previous Post Next Post