राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनीता राणा ने बताया जनहित फाउंडेशन मेरठ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यूएस के सहयोग से बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम मुक्त भारत बनाने के लिए मेरठ जिले में भी कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी क्रम में आज मवाना ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे 6 ब्लॉक के 272 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया।
जनहित फाउंडेशन की सीएसडब्ल्यू ऋतु यादव और पारुल द्वारा सभी जोड़ो को और सभी गांव वासियों को बाल विवाह मुक्त गांव बनाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में श्री दिनेश खटीक जल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार, वीडीओ श्री अमरीश कुमार और शामिल रहे। सभागार में सभी ने जनहित फाउंडेशन के इस अनूठे प्रयास को बहुत सराहना की। जनहित फाउंडेशन की सीएसडब्ल्यू ऋतु और पारुल द्वारा युवा पीढ़ी और नव विवाहित जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।