राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा से मोदी सरकार घबराई: कांग्रेस


 राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर 

मेरठ 23 जनवरी। राहुल गाँधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहें जनसमर्थन से मोदी सरकार घबरा गई हैं, मोदी जी ने असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विस्वा को यात्रा में विघ्न डालने के लिये कहा,यात्रा ज़ब असम में प्रवेश कर गई तो भाजपा व आर एस एस के गुंडों ने आसाम के मुख्यमंत्री के निर्देश पर यात्रा के मार्ग में लगे झंडे, पोस्टर को फाड़ कर आग लगा दी व गाड़ियों के शीशे तोड़ कर गाडीओ में तोड़ फोड़ कि। भाजपा कि गुंडागर्दी के खिलाफ जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतत्त्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को महामहिम राष्टपति जी के नाम ज्ञापन देकर आसाम सरकार को बर्खास्त करने कि मांग कि।

जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा की कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है कोई भी शक्ति यात्रा को रोक नहीं सकती राहुल जी की यात्रा से सरकार बौखला गई है।


 प्रदर्शन में प्रदेश सचिव  रंजन शर्मा, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, सुमित विकल, सैय्यद रिहानुद्दीन, डॉ जाहिद वाहिद, आतिफ़ मंसूरी, बाबू चमन लाल, रीना शर्मा, सुनीता मंडल, सोनम सिंह, नईम राणा,राहत चौहान , डा अशोक आर्य,सरताज चौधरी,रीना शर्मा, शिवकुमार शर्मा,विकाश शर्मा, अल्तमस त्यागी,फरहान त्यागी, प्रवीण वसिष्ठ,अरविंद तालियान,मारूफ गौड़,आतिफ मंसूरी,अली मसूद, रमाकांत शर्मा ,तेजपाल डाबका,विनोद सोनकर, सोनम कुमारी, सरदार मान सिंह, इरसाद अंसारी,ओमकार शर्मा, केडी शर्मा, डा जाहिद वाहिद, अंसार ,सलीम अल्वी,कपिल शर्मा ,रवि कुमार ,प्रदीप त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post