ईवीएम के खिलाफ भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तहत उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर

 हापुड। जनपद में  भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आवाहन पर ईवीएम के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण के  सहयोगी संगठन द्वारा ईवीएम हटाओ बैलट पेपर लाओ और लोकतंत्र बचाओ अभियान के अंतर्गत  राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन हापुड़ सदर उपजिलाधिकारी को सुनीता सिंह को सौपा।


 ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए तथा मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ना करने वाली ईवीएम मशीन को हटाकर बेल्ट पेपर से चुनाव कराया जाए और भारत का लोकतंत्र बचा जाए। ऐसा करने से ही नागरिकों का भारतीय लोकतंत्र पर विश्वास बना रहेगा ऐसा करने के लिए चुनाव आयोग को वाद्व किया जाए यदि चुनाव आयोग के द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो लोकतंत्र बचाने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के माध्यम से ईवीएम के विरोध में आने वाले समय में यह आंदोलन और ज्यादा गतिशील, व्यापक एवं तीर्व बनाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव बीएमपी, बबलू गौतम जिला अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा हापुड़, पूनम गौतम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ हापुड़, एडवोकेट आदिल, परवीन जी,मिथलेश देवी ,लक्ष्मी देवी, पिंकी गौतम, मिथिलेश रानी ,मन्नू देवी, सुमन देवी, रीना देवी, सोमवती देवी, शकुंतला देवी, रानी शरन आदि लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post