आधी रात के समय आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी ,तलाश में जुटी पुलिस
दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ/हस्थिनापुर। बीती रात थाना हस्तिनापुर के किशनपुर गांव में गुरूद्वारे आग में हाथ ताप रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने युवक को दो गोली मारी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खाली खोके बरामद किए है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश करने में जुटी है। वही गुरूद्वारे में गोली मारकर युवक की हत्या से दशहत का माहौल बना हुआ है।
घटना आधी रात के बाद की है 35 साल का तीरथ सिंह उर्फ टीरी गुरुद्वारा श्रीगुरु थल्ली साहिब परिसर में आग जलाकर बैठा था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। तभी पीछे से एक युवक आया और सिर में तमंचा सटाकर 2 गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। लोगों को घटना का पता रविवार सुबह चला । जब लोगों ने युवक के पास जाकर देखा तो वह खून से लथपथ था। उन्होंने घटना की जानकारी अन्य लोगों व पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया, 35 साल का तीरथ सिंह उर्फ टीरी गुरुद्वारा श्रीगुरु थल्ली साहिब परिसर में आग जलाकर बैठा था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।
तीरथ सिंह की पत्नी शनिवार को मायके गई थी। घटना की सूचना उसे दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि हमला करने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।मृतक के पिता प्रभु सिंह ने बताया, बेटा शनिवार को अपनी ससुराल गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने सोचा कि तीरथ सिंह अपनी ससुराल रुक गया होगा। जब सुबह उन्हें उसकी हत्या की खबर लगी तो उनके होश उड़ गए।युवक के गोली मारकर हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण ने लोगों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली।
पिता ने बताया कि बेटे की किसी से रंजिश की हमें जानकारी नहीं, जिसने उसकी हत्या की हो। वहीं पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल है। गांव के काफी लोग गुरुद्वारे में पहुंच गए। वहां भीड़ जमा हो गई। हर व्यक्ति हैरान है कि इस तरह किसने हत्या कर दी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को खोज रही है। साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
एएसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया, "किशनपुर के गुरुद्वारे के पास एक युवक के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन से तहरीर लिया जा रहा है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।"