मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव की दस्तक,उपाध्यक्ष पद पर लड़ेंगे श्रवण कुमार दीक्षित


 दैनिक,चैलेंजर रिपोर्टर


मेरठ। डोसा 50 रेस्टोरेंट बेगम बाग मैं बार एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस  आयोजीत की गयीमेरठ के डोसा 50 रेस्टोरेंट बेगम बाग मेंमेरठ  बार एसोसिएशन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, मेरठ बार एसोसिएशन के वर्ष 2024 – 2025 के 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्रवण कुमार (एसके दीक्षित) एडवोकेट चुनाव लड़ रहे हैं, एडवोकेट दीक्षित जी ने बताया कि मैं अधिवक्ताओं के हितों के लिए  हमेशा 24 घंटे तैयार रहूंगा, 

जूनियर अधिवक्ताओं की आवश्यकताओं के लिए हमेशा लड़ाई लडूंगा हाई कोर्ट बेंच के लिए बाढ़ के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर प्रयास करूंगा वह कचहरी परिसर में सफाई व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्था को भी बेहतर करने के लिए प्रयास किया जाएगा पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर प्रयास किए जायेंगे अधिवक्ताओं के ऑफिस पर कार्य करने वाले क्लर्कों के लिए भी कुछ योजनाएं बनाकर उनके हित में कार्य करने की भी योजना है

 कचहरी परिसर में जो भी व्यक्ति अदालती कार्य एवं अपने केस से संबंधित कचहरी में आते हैं उनके लिए भी कुछ योजनाओं पर कार्य करने का विचार है मैं समस्त सम्मानित अधिवक्ताओं से विनम्र निवेदन कर रहा हूं कि मुझे एक बार आशीर्वाद एवं समर्थन देकर विजई बनाएं आपका अपना भाई बेटा श्रवण कुमार (एसके दीक्षित) 

इस प्रेस कांफ्रेंस के अवसर पर राजू शर्मा ,सुनील शर्मा ,मोहम्मद सलीम खान, ठाकुर रविंद्र सर, मयंक गुप्ता, गुलजार अहमद ,पूजा रस्तोगी, मोहम्मद आमिर, निश्चल, गोल्डी, छवि, अंबर दीक्षित, कपिल दिक्षित सभी लोग उपस्थित रहे।


फिल्मी 

पत्रकार बन सच्चाई लाएंगी भूमि पेडनेकर, फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर रिलीज


दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया की फिल्म ‘भक्षक’ का ऑफिशियल टीज़र जारी कर दिया गया है। निर्माता गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सभी बाधाओं के बावजूद सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर निकलीं एक निडर पत्रकार। सच्ची घटनाओं से प्रेरित भक्षक, 09 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। पुलकित द्वारा निर्देशित भक्षक में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर अहम भूमिका में हैं।
वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को समाज के सामने लाना चाहती है। भक्षक न्याय पाने के लिए एक महिला की अटूट खोज की जर्नी को दिखाती है।

Previous Post Next Post