संपादक, अवतार गिल/जोजो
राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर
मेरठ। 13 अप्रैल, अविनाश पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी वह भाजपा के लोग 400 पार का नारा इसलिए लग रहे हैं कि, संविधान को बदलकर आजादी से पूर्व कि स्तिथि में देश को लाया जा सकके।
अविनाश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जिमखाना मैदान के निकट अपार चेंबर में समाजवादी पार्टी और काँग्रेस गठबंधन के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व विधायक गजराज सिंह ने व संचालन जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।
अविनाश पांडे जी का जिला अध्यक्ष अवनीश काजल व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया। समाजवादी पार्टी व काँग्रेस पार्टी के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अविनाश पांडे जी ने कहा कि मेरठ की जमीन की जमीन क्रांतिकारी जमीन रही है, यहीं से आजादी की चिंगारी फूटी थी,यहाँ के लोगों ने आजादी की लड़ाई मे अपनी जान न्यौछावर की थी। 2024 में मेरठ हापुड़ की जनता एक बार फिर इतिहास लिखने जा रहा हैं।
राहुल जी के नेत्रत्व मे भारत जोड़ों यात्रा व भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश की राजनीति ने नया आयाम स्थापित किया है।
यह लोकसभा का आम चुनाव जो भविष्य की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा ।
नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व वाली सरकार चुनाव पर विश्वास करने वाली सरकार नहीं है ये लोग संविधान पर विश्वस नहीं रखते यह सीबीआई ईडी के माध्यम से देश को चलाना चाहते है,यह समाज मे धर्म और जाति के नाम पर मतभेद पैदा कर के सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं। इनकी आर्थिक नीतियों से देश की जनता त्रस्त है । महागाई बेरोजगारी और कालाबाजारी ने आम आदमी का जीवन और जिंदगी दर्द और पीड़ा की कहानी बना दी है।
नरेंद्र मोदी का न खाऊँगा न खाने दूंगा का नारा पूरी तरह से खोखला और जुमला साबित हुआ है। "इलेक्ट्रॉराल बॉन्ड " घोटाला आजादी के बाद का सबसे बडा घोटाला है, यह सरकारी संस्थाओं का दुरपयोग कर के उनके द्वारा चौथ उगाई का मामला है यह आम आदमी की मेहनत की लूट का मामला है" ।
उन्होंने कहा की मोदी की सरकार बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान और सांविधानिक संस्थाओं को कुचल देना चाहती।वह चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल मे डाल रही है। और लूट के पैसे से सरकारे गिरा रही है। नेताओं को जेल मे डालने के माध्यम से ये सरकार आम आदमी को आतंकित करना चाहती है,। लेकिन राहुल गांधी का नारा डरो मत आम आदमी के साथ है। हमारी संवैधानिक संस्थाएं लोकतंत्र के खंभे हैं,
चुनाव आयोग ईडी सीबीआई काँग्रेस के समय मे अपने सामान्य अधिकार के साथ काम करते थे डॉ मनमोहन सिंह जी की सरकार इन संस्थाओं का उपयोग लोकतंत्र को मजबूत करने के तंत्र के रूप मे कर रही थी,बड़े से बड़े भ्रस्टाचारी भाजपा में जाते ही सदाचारी हो जाते है। 2024 का चुनाव जनता और सत्ता के बीच का चुनाव है एक तरफ सत्ता साम दाम दंड भेद से चुनाव जीतना चाहती है।
राहुल गांधी ने पाँच न्याय और पच्चीस गारंटी दे कर आम आदमी को जीने का हक देने की गारंटी दी है।राहुल गांधी की गारंटी किसान मजदूर और युवाओं महिलाओं के संघर्ष के भुगतान की गारंटी है, राहुल जी ने सरकार बनते ही स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर किसानों को एमएसपी के अनुसार फसलों का मूल्य निर्धारण करने का आश्वासन दिया है जो ग्रामीण इलाके के लिए एक क्रांति साबित होगा।
श्री पांडे जी ने अपने सीमित और सयमित सम्बोधन मे कहा भाइयों और बहनों यह देश बचाने का चुनाव है यह बाबा साहब के संविधान को बचाने का चुनाव है श्री पांडे जी अपने सम्बोधन मे आगे कहते हैं कि काँग्रेस के नेत्रत्व मे 2024 मे काँग्रेस की सरकार बनेगी और नफरत के बाजार मे मोहबत की दुकान खुलेगी।
ने कहा भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर से लेकर रामपुर तक अपने कर्मों का भोग भोग रही हैं और उसके प्रत्याशी हताश और निराश हैं।
इंडिया गठबंधन की सयुक्त प्रत्याशी सुनीता वर्मा जी के पति योगेश वर्मा ने भी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ हापुड का पिछडापन और खंडहर सड़कें आज अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे हैं,भाजपा पिछले 15 वर्षों से सांसदों विधायकों जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायतों, नगर निगम के सभासदो के पदों पर अधिकतम समय तक काबिज रही है।भाजपा ने मेरठ हापुर में विकास नहीं लूट की राजनीति की है, मेरठ का जैसा औद्योगिकरण होना चाहिए था वह औधोगिककरण नहीं हुआ। मेरठ हापुर का युवा का जीवन दर्द और पीड़ा की एक दारुण कहानी बनके रह गया है यह विकास और विनाश के बीच का चुनाव है निश्चित रूप से जनता इंडिया गठबंधन को वोट देकर विकास को चुनेगी और इंडिया गठबंधन को विजयी बनायेगी।
*जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं विकास की एक नई इबारत लिखूँगी।
,राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, शिव पांडे प्रदेश कोषाध्यक्ष, विकास श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी ,युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री इकबाल सिंह ग्रेवाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला,मौजूद थे ।
बैठक में, पूर्व विधायक योगेश वर्मा , आप पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी,पूर्व मंत्री दीपक कुमार, प्रदेश सचिव योगी जाटव, प्रभारी बिजेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी,डॉ यूसुफ कुरैशी, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, डॉ ओम प्रकाश शर्मा,आदित्य प्रकाश शर्मा, चौधरी यशपाल सिंह, डॉक्टर कर्मेंद्र सिंह,सतीश शर्मा, सलीम खान,डॉक्टर अशोक आर्य, हेमचंद ठेकेदार,अनिरुद्ध त्यागी, राजेंद्र जाटव,मुदस्सिर चौहान ,रविंद्र सिंह,रोबिन नाथ गोलू, राकेश मिश्रा,दीपक शर्मा, महेंद्र गुर्जर, सलीमुद्दीन शाह, शहजाद युसूफ, कपिल पाल, रमाकांत शर्मा, बबीता गुर्जर, किरण बाला, मंडल बबली देवी,नरेश चौधरी,वकील आकाशी,योगराज लंबरदार,आशीष जाटव, हाशिम अंसारी,नेइम राणा, फुरकान अंसारी, मुकुल मित्तल, दुष्यंत सागर, हरिओम त्यागी, दिनेश उपाध्याय, युसूफ खिर्वा, यासर सैफी, राहत चौहान, अनिल प्रेमी, पीयूष रस्तोगी, सुशीला कोहली, रीना शर्मा, रुस्तम प्रधान, नरेश नेगी, डा आदेश शर्मा, राजीव राठी, पूर्व प्रमुख शारदा सिंह, केडी शर्मा, सुरेंद्र यादव फौजी, तेजपाल सिंह डाबका, सलीम पठान, ब्रजराज सिंह, फहीमुद्दीन सरधना,डॉक्टर जाहिद वाहिद, सोनम सिंह, संजय गुप्ता, मनोज शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ,देशपाल गुर्जर,सलीम अख्तर, फिरोज रिजवी,संजय वर्मा, पार्षद इकराम अहमद, पार्षद शमशाद, डॉक्टर जाहिद, मुकेश वर्मा, शिव कुमार शर्मा,यामीन खरदोनी, सरदार वीर सिंह, माया प्रकाश शर्मा, प्रदीप जैन, हरिकिशन प्रजापति,आतिफ मंसूरी, समसुद्दीन चौधरी, अल्तमश त्यागी, शाहबार मुखिया, वासु काजला,रवि कुमार, डॉ जफरुल्लाह खान, अहमदुल्लाह आदि मौजूद रहे।