सहारनपुर ब्यूरो, रमेश राठौर
राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर
सहारनपुर। लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के हालात दिन ब दिन बदलते जा रहे हैं,जहां भाजपा उम्मीदवार राघव लखन पाल दिन रात अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे हैं वहीं गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद किसी भी हाल में पिछली गलतियों को नही दोहराना चाहते और हर चीज़ को नज़र में रखकर अपना प्रचार कर रहे हैं,बसपा प्रत्याशी माजिद अली भी बसपा पदाधिकारियों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मैदान में डटे हैं,हालाँकि अभी तक के रुझान के मुताबिक़ भाजपा प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशी में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है, जहां भाजपा प्रत्याशी अपनी पुरानी छवि के आधार पर वोट मांग रहे हैं वहीं उनको मोदी के करिश्मे का भी आसरा है, मगर हाल फिलहाल राजपूत वोटर भाजपा के गले मे हड्डी की तरह से फंसते दिखाई दे रहे हैं,नानौता में हुई राजपूत महापंचायत ने जहां भीड़ के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं ज़िले भर के अलावा अन्य जनपदों से भी राजपूत समाज और ख़ास तौर पर युवाओं ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,इस रैली में खुलकर भाजपा की मुख़ालिफ़त का ऐलान किया गया और कहा गया कि राजपूत समाज के नेताओं के टिकट काटना और समाज की अनदेखी करना भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा,अब ये तो नही कहा जा सकता कि राजपूत समाज अपनी इस धमकी पर सौ प्रतिशत खरा उतरेगा मगर ये तय है कि अगर राजपूत समाज के वोटर भाजपा के ख़िलाफ़ चले गए तो भाजपा उम्मीदवार को बड़ा नुकसान होना तो तय है और इस नुकसान की भरपाई जल्दी से भाजपा उम्मीदवार नही कर पाएंगे,
मुसलमान वोट का जो रुझान अभी तक नज़र आ रहा है वो ज़्यादातर गठबंधन प्रत्याशी के फ़ेवर में है हालांकि बसपा प्रत्याशी दिन रात मुसलमान मतदाताओं पर मेहनत कर रहे हैं मगर देवबंद छेत्र के अलावा ज़िले भर में उनको मतदाता शक्ल से भी नही पहचानते,अभी सहारनपुर की जामा मस्जिद के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुवा था जिसमे बसपा प्रत्याशी माजिद अली मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपना नाम बताकर अपना परिचय बता रहे थे, ये हाल तब है जब माजिद अली ज़िला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं उसके बावजूद उनको मतदाताओं को अपना परिचय खुद ही देना पड़ रहा है,
इसमें कोई शक नही कि इमरान मसूद का ज़िले भर में बड़ा जनाधार है और मुस्लिम समाज इमरान को अपना नेता स्वीकार भी करता है, इमरान ज़िले के नेता नही बल्कि वेस्ट यूपी के कद्दावर नेताओं में अपना मुक़ाम रखते हैं और ऐसे हालात में लगता बिल्कुल नही की मुसलमान मतदाता इधर उधर का रूख़ करेंगे,इमरान मसूद का चूना सिर्फ़ इस बात पर निर्भर करता है कि उनको हिन्दू मतदाता कितना वोट देता है, हालांकि इमरान मसूद के पास अपना हिन्दू वोट भी है मगर वो तादाद में बहुत ज़्यादा नही है,ऐसे में अगर राजपूत समाज का मतदाता इमरान की और चल पड़ा तो फिर ये यकीनी है कि इमरान को फिर जीत से कोई रोक नही पायेगा,हालांकि ये अभी क़यास अराईयाँ ही कही जाएगी कि राजपूत समाज का वोट एकतरफ़ा इमरान मसूद को पड़ेगा लेकिन ये तय है कि अगर ऐसा हो गया तो फिर लंबे समय से एक अदद जीत के लिये तरस रहे इमरान मसूद को लोकसभा पहुंचने से कोई ताकत रोक नही पाएगी,
बहरहाल चुनाव हर दिन हर पल बदलता रहता है इसलिए समय से पहले कोई भी सटीक भविष्यवाणी नही कर सकता,मगर ये तय है कि सहारनपुर में अबकी बार भाजपा को गठबंधन प्रत्याशी से ज़बरदस्त वाली टक्कर मिल रही है और आने वाली 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में ऊंट किस करवट बैठेगा ये यकीनी तौर पर अभी कुछ नही कहा जा सकता