भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही है महंगाई व किसानों में भी है रोष:अनिल वर्मा


 अजय सिंह की सीतापुर से रिपोर्ट

दैनिक, चैलेंजर रिपोर्टर 

सीतापुर। विधानसभा क्षेत्र लहरपुर के समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा व युवजन सभा के द्वारा क्षेत्र में समाजवादी पीडीए चौपाल का किया गया आयोजन। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा के द्वारा  विधानसभा लहरपुर की विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत इमलिया के ग्राम कुंवरपुर में पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया।

 चौपाल में उपस्थित लोंगो को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा है कि,भाजपा सरकार में सबसे अधिक परेशान देश का अन्न दाता किसान है, जिसे न तो उपज सही मूल्य मिल पा रहा है बल्कि उसे अपनी फसलों की रखवाली के लिए रात दिन खेतों में जागना पड़ रहा है। 


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक गन्ना का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है, जिससे गन्ना किसानों में रोष व्याप्त है, उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बेलगाम नौकरशाही की कटु आलोचना की है और उपस्थित लोगों को समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी है।

कार्यक्रम को युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप,व कौशलेंद्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सदीप कश्यप,कौशलेंद्र सिंह, प्रहलाद कन्नौजिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,विशाल भारती, मूलचंद गौतम,डॉ0वशी, पूर्व प्रधान गंगाराम भार्गव, कल्लन अंसारी,अवनीश कुमार जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा,दिनेस यादव,राजाराम गौतम,जगदीश गौतम, मंगली प्रशाद गौतम,साजिद अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




Previous Post Next Post